POCO मोबाइल कम्पनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन को कम्पनी ने सस्ते दामो में भारतीय मार्केट में उतारा है. एवं इस फ़ोन को कम्पनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है. इस फ़ोन में 6 GB Turbo RAM का फीचर मिलता है. जो इस फ़ोन की स्पीड को बेहतर बनाता है. आइये नीचे इस फ़ोन के फीचर के बारे में जान लेते है.
सबसे पहले इस फ़ोन की कीमत के बारे में जान लेते है. यह फ़ोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 7,499 रूपये है. और दूसरा 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 8,499 रूपये है.
POCO C61 फ़ोन की डिस्प्ले
यह फ़ोन 6.7 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले के साथ मार्केट में उपलब्ध है. जो 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. स्क्रीन के सेफ्टी के लिए फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल सकता है.
A sight to C and stunning to hold.
— POCO India (@IndiaPOCO) March 26, 2024
First sale on 28th March,12:00 PM on @flipkart
Know more👉https://t.co/Cp4vQmhggA#POCOC61 #BeyondStunning #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/XuMlK5LJU0
POCO C61 फ़ोन का कैमरा
पोको C61 के कैमरा की बात की जाये तो इस फ़ोन के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे प्राइमरी 8 MP के साथ एवं दूसरा 0.08 MP के लेंस के साथ दिया गया है. सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
POCO C61 फ़ोन की बैटरी
इस फ़ोन के बैटरी बैकअप को बेहतर बनाने के लिए, इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 10W के चार्ज से चार्ज किया जा सकता है.
POCO C61 फ़ोन का प्रोसेसर
POCO C61 में मीडिया टेक हेलिओ G36 प्रोसेसर दिया गया है. जो इस फोन की परफोर्मेंस को बेहतर बनाता है.