Xiaomi SU7 कार Xiaomi कम्पनी की तरफ से लॉन्च की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है. जिसे कम्पनी ने बिक्री के लिए चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार में बेस्ट तकनीकी के साथ कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए है. इस कार को अभी एप के माध्यम से बुक किया जा सकता है.
इस कार को लॉन्च करते समय Xiaomi के सीईओ लेई जून ने कहा है कि हमने Xiaomi की कारो में स्मार्ट टेक्नोलोजी पर फोकस किया है. और इस कार के स्मार्ट फीचर्स ही इसे बाकी कारो से अलग बनाते है. लॉच होते ही इस कार के लुक और डिज़ाइन को देखकर यूजर्स तमाम प्रकार की प्रितिक्रिया देने लगे.
टेस्ला की कारो से सस्ती होगी Xiaomi की कार
इस कार को आने वाले कुछ दिनों में भारतीय मार्केट में भी लॉच किया जा सकता है. भारत में इस कार की कीमत 25 से 30 लाख तक हो सकती है. जो टेस्ला की कारो से काफी सस्ती होगी.
बैटरी बैकअप एंड अन्य फीचर्स
इस कार के टॉप मॉडल में 101 kWh की बैटरी दी गई है. जो एक बार चार्ज होने पर 800 किमी की रेंज देती है. और इसके बेस मॉडल में 73.6 kW की बैटरी मिलेगी, जो 668 किमी तक की रेंज देगी. वही इसके टॉप मॉडल का बजन 2205 किलोग्राम है और टॉप मॉडल की टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है.